
आज दिनांक 24.10.2019:को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय (क्षय रोग विभाग) जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें क्षय रोग, एड्स वं रक्तदान के बारे में जानकारी दी गयी तथा टी0 बी0 को पूर्ण रूप से 2025 तक समाप्त करने का संकल्प लिया और लगभग 200 छात्राओं एवं प्रवक्ताओं की हिमोग्लोबीन की जांच की गयी। जिन छात्राओं का हिमोग्लोबीन कम पाया गया उन्हें संतुलित आहार ग्रहण करने की शपथ दिलाई गयी। जिसमें जिला चिकित्सालय के क्षय रोग अधिकारी डा0 अंजनी कुमार उपाध्याय, डा0 राजेश श्रीवास्तव, विवके शरण पार्थ संस्था से श्री प्रदीप राय, जीत संस्था से गौरव यादव, ब्लड बैंक से प्रवीन चन्द्र पाण्डेय, एल0 टी0 से अम्ब्रीक सिंह, राजीव, शैलेश, सुधांषु रहे।



