Gondanews:आज  मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ गोंडा की आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट ऑफिस पर किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री मोहसिन खान ने किया। शिक्षको को सम्बोधन करते हुए कहा कि मदरसा शिक्षको की भारत सरकार द्वारा चार वर्षों से मानदेय नही दिया है जब कि प्रधानमंत्री जी ने मदरसो में एक हाथ मे क़ुरआन तो दूसरे हाथ मे कम्प्यूटर होने का सपना दिखाते हुए कहा कि मदरसो के छात्रों को हम आधुनिकीकरण कर समाज के मुख्य धारा से जोड़ेंगे परन्तु ऐसा कहना बस जुमलेबाजी ही साबित हुआ क्योंकि आज हम शिक्षक भूखों मर रहे है जबकि संगठन मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी समेत तमाम अधिकारियों व माननीय नेताओ से मुलाकात कर चुका है परन्तु कोई भी मानदेय अभी तक सरकार द्वारा जारी नही किया गया श्री इरफ़ान अहमद प्रदेश उपाध्यक्ष ने शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिले पर जो समस्याएं है।

उसको गम्भीरता पूर्वक हम सबको निपटना है जैसे कि यदि मानदेय जब जिलों पर किसी तरह आता दो हज़ार आ भी जाए है तो उसे मिलने में महीनों लग जाते हैं इस सम्बंध में अधिकारी महोदय से वार्ता करा जाएगा। श्री आफताब अहमद अंसारी प्रदेश महामंत्री ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया।
इसी क्रम में मोहसिन खान जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन जिला अधिकारी महोदय द्वारा प्रधानमंत्री जी को सौंपा गया ।
इरफान अहमद खां प्रेदश उपाध्यक्ष आफताब अहमद अंसारी,रिजवान अहमद, अब्दुल हादी, अमीन , अरशद खान, जुबैर अहमद,उस्मान अहमद, जुनैद अहमद, मो मुजेयानुल हक़, मास्टर इकबाल, जान मोहम्मद,राम उजागर यादव,सिकंदर अली, ऋषिराम विश्कर्मा,
राज किशोर, ओम प्रकाश, विनय कुमार, सलाहुद्दीन, कैलाश नाथ, आरिफ, कौशल चंद , मसरूर खान, नईम, विजय श्रीवास्तव, मोहमद रफ़ीक, असगर अली, मौलाना ओसामा, आदि शिक्षक मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *