
वैभव त्रिपाठी
पायनियर पब्लिक स्कूल में पहुंचे राज्य मंत्री पलटू राम, विद्यालय परिवार द्वारा किया गया भव्य स्वागत व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बलरामपुर। कोई चलता पद चिन्हों पर कोई पद चिन्ह बनाता है, है वही सूरमा इस जग में जो अपनी राह बताता है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर इन शब्दों से प्रेरणा लेकर आज के युवाओं को आगे बढ़ना चाहिए। क्योंकि युवा ही इस देश की नींव है और वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों का देश व प्रदेश बनाने की में सहयोग करेंगे। उक्त बातें गांधी व पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पायनियर पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पलटू राम ने कहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री पलटू राम ने व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता बृजेंद्र तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान बच्चो ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने राज्य मंत्री पलटू राम व भाजपा नेता बृजेंद्र तिवारी का स्वागत बैच लगाकर व पुष्पगुच्छ देकर किया। विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा महात्मा गांधी व पंडित लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और प्रकाश डाला और विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया। छात्र छात्राओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को अभिभावकों व अतिथियों ने खूब सराहा।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने कार्यक्रम में भारत देश के दोनों महान विभूतियों के जीवन की विस्तृत जानकारी छात्र छात्राओं को दी। राज्य मंत्री पलटू राम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसी मूल्यवान चीज है कि जिसको जितना बांटो उतना ही बढ़ती है। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया कि भारत की महान विभूतियों से प्रेरणा लें और आगे चलकर देश को विश्व गुरु बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पायनियर पब्लिक स्कूल बलरामपुर में शिक्षा के अग्रणी स्कूलों में है। जहां बच्चों की शिक्षा दीक्षा के साथ उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए भी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय ने जो योगदान कोविड काल में अभिभावकों व बच्चों को दिया गया । वह अपने आप में मिसाल है। जिसके लिए उन्होंने विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सह निदेशक आकाश तिवारी, अध्यक्ष डॉ पीएन तिवारी, कोषाध्यक्ष मीता तिवारी, संतोष कुमार तिवारी, श्रद्धा तिवारी, प्रियंका तिवारी, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव व शिखा पांडे का विशेष योगदान रहा। सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ एमपी तिवारी ने राज्य मंत्री पलटू राम को अंग वस्त्र व मोमेंनेटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के सह निदेशक आकाश तिवारी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।



