Todaynews24

थीम के माध्यम से बालिकाओं को डिजिटलीकरण के माध्यम से सशक्त एवं स्वावलंबी बनने की दी गई जानकारी

Gonda:मिशन शक्ति तृतीय चरण के अंतर्गत अंर्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला में मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत बालिकाओं द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम में सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कृष्ण प्रताप सिंह, यूनिसेफ रीजनल टेक्निकल सपोर्ट पर्सन अनिल कुमार यादव व महिला कल्याण अधिकारी फरहाना फातिमा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम *डिजिटल जेनरेशन अवर जनरेशन* के माध्यम से बालिकाओं को डिजिटलीकरण के माध्यम से सशक्त एवं स्वावलंबी बनने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैनर तथा पम्पलेट के माध्यम से गोण्डा शहर में जागरूकता अभियान चलाया गया, जहां लोगों को जागरूक करते हुए वन स्टॉप सेंटर गोण्डा द्वारा विद्यालय में जाकर छात्राओं को केंद्र की कार्यप्रणाली समझाने हेतु भ्रमणयात्रा का आयोजन किया गया व महिला हेल्पलाइन सहित लिंग समानता, बाल विवाह, बालिकाओं व लड़कियों से संबंधित मुद्दों एवं विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रचार – प्रसार के बारे में बताया गया। बालिकाओं द्वारा नारे के तहत मिशन शक्ति का संदेश पहुँचाया गया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ।
इस कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी फरहाना फातिमा, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जय प्रकाश यादव, वन स्टाप सेंटर प्रभारी मैनेजर दीपशिखा शुक्ला, केस वर्कर निधि त्रिपाठी, केस वर्कर स्वाति पांडेय, स्टाफ नर्स कृष्णावती पांडेय, महिला हेड कांस्टेबल मंजू सिंह, महिला आरक्षी पूनम कुशवाहा द्वारा प्रतिभाग किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *