Todaynews 24

बलरामपुर: आज जनपद बलरामपुर में संयुक्त चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक के द्वारा “रक्तदान सम्मान समारोह” आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जनपद बलरामपुर की मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल के द्वारा समारोह में यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की इकाई तुलसीपुर को जनपद में सर्वाधिक रक्तदान शिविर आयोजित करते हुए सर्वाधिक रक्तदान कराने के लिए द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। संस्था के सचिव संदीप उपाध्याय व चेयरमैन आलोक अग्रवाल ने सम्मान प्राप्त किया। साथ ही साथ इकाई के चेयरमैन, वरिष्ठ समाजसेवी व स्वैच्छिक रक्तदानी आलोक अग्रवाल को सर्वाधिक सहयोग एवं व्यक्तिगत रक्तदान में अब तक 21 बार रक्तदान करने हेतु व्यक्तिगत रूप से भी सम्मानित किया गया। समारोह में कुल आठ संस्थाओं एवं चार व्यक्तिगत रक्तदानियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के पश्चात स्वैच्छिक रक्तदानी आलोक अग्रवाल ने कहा कि वास्तव में यह सम्मान उन सभी रक्तदाताओं का है, जिनके बिना यह कार्य असंभव रहता है। रक्तदान शिविरों के आयोजन में यही स्वैच्छिक रक्तदानी आकर रक्तदान करते हैं। साथ ही साथ इमरजेंसी के समय पर भी यही लोग फ़ोन करने पर स्वयं आकर जरूरतमंदों के लिए बिना समय देखे भी रक्तदान करते हैं। इसलिए इस सम्मान के असली प्राप्तकर्ता हमारे वह सभी रक्तदानी बन्धु हैं, जिनके सहयोग के कारण ही आज यह उपलब्धि हमें प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ़ का भी निरंतर सहयोग प्राप्त होता है, जिसकी वजह से शिविर के आयोजन में कोई कठिनाई नहीं होती है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि आगामी शिविर नवंबर माह में आयोजित किया जाएगा, जिसपर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल जी ने इसे मिलकर विकास भवन में आयोजित करने के लिए कहा और पूरी मदद देने के लिए भी कहा। समारोह की अध्यक्षता सी. एम. एस. डॉ. प्रवीन कुमार एवं संचालन ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. ए. पी. मिश्रा ने किया। ब्लड बैंक के एल. टी. सी. पी. श्रीवास्तव, अशोक पांडेय, ऋषि मिश्रा एवं काउंसलर हिमांशु तिवारी सहित अन्य लोग व मीडिया बंधु भी उपस्थित रहे। समारोह में व्यक्तिगत रक्तदानियों में मोहित कुमार (19 बार रक्तदान) एवं अरुणा पुनिया (17 बार रक्तदान) (दोनों पति-पत्नी) के साथ सचिन पाहवा (20 बार रक्तदान) को भी सम्मानित किया गया। अन्य संस्थाओं में भाजपा, अमर उजाला फाउंडेशन, श्री अग्रसेन सेवा समिति, एस एस बी की 9वीं व 50वीं वाहिनी, श्री गुरु सिंह सभा और डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन को भी सम्मानित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *