बेलसर खाद्यान्न गोदाम से घपले की धरपकड़ के बाद एक्शन में प्रशासन

गोण्डा । राशन वितरण प्रणाली में सेंधमारी के नए मामले के सामने आने बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में उतर आया है । डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने सरकारी ब्लॉक गोदामों पर शनिवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। करनैलगंज के मार्केटिंग इंस्पेक्टर को अनियमिता के मामले पर कारण बताओ नोटिस दी गई है । आरोप है कि नियमों को दरकिनार कर गोदाम में भण्डारण व निकासी किया जा रहा था।
डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने एक के बाद एक करते हुए आधा दर्जन गोदामों की जांच की । डिप्टी आरएमओ ने मुजेहना गोदाम पहुंचते ही गोदाम प्रभारी के पास मौजूद अभिलेखों को अपने कब्जे में ले लिया । गोदाम प्रभारी को टीडी स्लिप का काउंटरसाइन कराने का निर्देश दिया।
आखिर क्यू गुस्से में है डिप्टी आरएमओ : चंद रोज पहले बेलसर ब्लॉक गोदाम से कालाबाजारी का मामला सामने आया था। प्रशासन को भनक लगी थी कि भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से आने वाला खाद्यान्न कस्बे के एक राइस मिल पर उतार लिया जा रहा है। डीएम के निर्देश पर
एसडीएम व प्रभारी डिप्टी आरएमओ के साथ तरबगंज पुलिस निरीक्षक को साथ भेजा । टीम ने बेलसर कस्बे में पहुंचकर नारायण इंडस्ट्रीज पर ट्रक से उतर रहे सरकारी खाद्यान्न को बरामद कर लिया । जिसे बेलसर गोदाम पर न ले जाकर गलत स्थान पर उतारे जाने , 956 बोरी सरकारी खाद्यान्न की बरामदगी की गई । द में चावल मिल मालिक , ट्रांसपोर्टर व बेलसर गोदाम प्रभारी के विरुद्ध आवश्यक अधिनियम की धारा 3/7 के तहत केस दर्ज किया गया है ।

बोले अफसर :

जिला खाद्य एवं वितरण अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा ने कहा खाद्यान्न गोदामों में भण्डारण व निकासी के नियमों को नजरअंदाज करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे । बेलसर गोदाम को आने वाला खाद्यान्न किस दशा में गोदाम से पहले उतार लिया जा रहा था इसकी जांच कर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *