गोण्डा । देश के सौ करोड़ वैक्सीन लक्ष्य पूरा कर लेने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मण्डी उपनिदेशक एसके वर्मा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें वैक्सीनेटरों के कठिन और महत्वपूर्ण कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया । कहा कि देश जब कठिन दौर से गुजर रहा था तो इन्हीं कोरोना वारियर्स के कारण देश ने बेहतर कार्य करके दिखाया ।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की वैक्सीनेटर प्रतिभा , प्रियांशी वर्मा व रितु श्रीवास्तव को सम्मानित किया । उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस दौरान जेई सुजीत कुमार , संजय श्रीवास्तव , एल्विन कुमार आदि रहे।



