Gonda:आज सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में मतदाता शपथ एवं डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रथम कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में जिलाधिकारी महोदय श्री मार्कण्डेय शाही एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं एवं समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाने के लिये सभी धर्म, वर्ग, जाति एवं समुदाय के लोगों को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
द्वितीय कार्यक्रम डांडिया प्रतियोगिता का किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव, एवं प्रबन्ध समिति की सदस्य श्रीमती दीपाली अग्रवाल एवं श्रीमती पुष्पा गर्ग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। योगा विभाग की छात्राओं दीक्षा, निकिता एवं प्राची द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गयी। अतिथियों के स्वागत में संगीत विभाग की छात्राओं खुशी, रूबी ,सुधा, गोल्डी एवं रोशनी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। डांडिया प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार संुभांषी ग्रुप, द्वितीय पुरस्कार प्रेरणा कामर्स ग्रुप एवं तृतीय पुरस्कार प्रिया ग्रुप को प्रदान किया गया। निर्णायक मण्डल में डा0 नीलम तिवारी, श्रीमती साक्षी अरोरा एवं श्रीमती गुंजन शाह शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन समता धनकानी एवं यशी तिवारी ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुची राय, सुनीता राय, पूनम पासी, नीति सेठ, मंजू श्रीवास्तव एवं पुष्पांजली उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 मनीषा पाल,डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 नीतू सिंह, डा0 मौसमी सिंह, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 आशू त्रिपाठी, श्रीमती अनु उपाध्याय, डा0 साधना गुप्ता, श्रीमती किरन पाण्डेय, श्रीमती सुनीता मिश्रा, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, डा0 डी0 कुमार, श्रीमती कंचन पाण्डेय, प्रतिभा गुप्ता, अनम अजीज, नेहा जायसवाल आदि उपस्थित रहे।



