वैभव त्रिपाठी

महोत्सव में गांव के बच्चों को बांटी गई मिठाइयां एवं कपड़े

उपहार पाकर बच्चों के खिले चेहरे

बलरामपुर। पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डा जनार्दन प्रसाद पाण्डेय प्राचार्य एमएलके पीजी कालेज नें भगवान राम तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया। तत्पश्चात् आये हुए सम्मानित अतिथियों में डा राजीव रंजन एचओडी एमएलके पीजी कालेज, डा सदगुरू प्रकाश कालेज तथा डा लवकुश पाण्डेय का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉ एमपी तिवारी ने बैच लगाकर व बुके देकर किया। तत्पश्चात् साक्षी त्रिपाठी, मंदिरा शुक्ला, अर्चना मिश्रा, रिसिका सिंह, शालू जायसवाल आदि छात्राओं ने मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का गीत एवं सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई।
विद्यालय में दीपावली महोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किय गये। जिसमें श्री भगवान राम के अयोध्या आगमन की सुन्दर एवं मनोरम झांकी प्रस्तुत की गयी। जिसमें आशिता तिवारी सीता, आर्दश श्रीवास्तव राम, आदित्य श्रीवास्तव लक्ष्मण, आस्था तिवारी हनुमान, स्वीकृति पाण्डेय मां कौशल्या, ख्याति मिश्रा माता कैकेयी तथा आन्या शर्मा मां सुमित्रा के रूप में अभिनय किया। इसी झांकी में अयोध्यावासियो के रूप में प्रतिभा शुक्ला, माशू श्रीवास्तव, सुनैना शुक्ला, आर्या शुक्ला, आदिती श्रीवास्तव एवं स्वारा मिश्रा नें भगवान राम के दरबार की आरती उतारी और राम आये अयोध्या की ओर सखियों बांटो-बांटो मिठाई मनाओ खुशी नामक गीत पर नृत्य प्रस्तुत करके सभी लोगों का मन मोह लिया। आये हुए मुख्य अतिथियों ने भगवान राम दरबार की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं द्वारा वस्त्र, मोमबत्ती, दीपक, मिठाई, लइया, गटठा, रेवरी एवं चिउरा को एकत्रित करके निकट के गांव कालीथान के गरीब परिवारों को विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी के निर्देशन में वितरित किया गया। दीपावली में उपहार पाकर गांव के बच्चो के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी। जिससे वे एक संस्कारवान तथा दयालुता की भावना जागृत हो।दीपावली महोत्सव के बारे में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी नें बच्चों को बताया कि दीपावली कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है। दीपावली भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों मे ंसे एक है। अध्यात्मिक रूप से यह ‘अन्धकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है। जिस प्रकार ईसाइंयों में रात्रि बेला में संेटाक्लाज आ करके गरीबो के दुःख को दूर करते है उसी प्रकार दीपावली के अवसर पर ऐसा माना गया है कि माता लक्ष्मी रात्रि बेला में ही आकर धन की वर्षा करती है। दीपावली के दिन अयोध्या के राजा राम अपने चौदह वर्ष के वनवास के पश्चात लौटे थे। श्री राम के स्वागत में अयोध्यावासियों ने घी के दीपक जलाए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर एमपी तिवारी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं बच्चों में मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का समापन किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *