गोण्डा /पंडरी कृपाल सर्किट हाउस से इटियाथोक जन सभा को संबोधित करने जा रा रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का गोण्डा बलरामपुर मार्ग पर जगह जगह स्वागत किया गया।इसी क्रम में पंडरी कृपाल में भी उनका भव्य स्वागत किया गया।जहां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव व प्रधान प्रतिनिधि मदन मोहन मिश्र ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ उनका भव्य स्वागत किया।उनके साथ स्वागत करने वालो में विपिन कुमार मिश्र नवनीत कुमार मिश्र देवेंद्र कुमार शुक्ल पारस नाथ कश्यप प्रधान प्रमोद कुमार पासवान श्याम सुंदर मिश्र रिजवान अली अशफाक अहमद चंद्रभूषण मिश्र रामललित पांडेय साहेब शरण ऋषिकेतु मिश्र रामेश्वर दुबे हरिशंकर मिश्र पप्पू तिवारी (मालिक) सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



