Lucknow:आज आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ (रजिस्टर्ड) की एक प्रेस कांफ्रेंस, प्रेस क्लब, लखनऊ में हुई। जिसमें पसमांदा मुस्लिम समाज ( जिसकी संख्या कुल मुस्लिम आबादी का 85% व उत्तरप्रदेश के कुल मतदाताओं में 16% से अधिक है) के राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक तथा शैक्षणिक दशा – दिशा पर चर्चा की गई… जिसमे :-
1- पसमांदा समाज को हर स्तर पर जागरूक करने हेतु राजनितिक, महिला, छात्र, युवा, विधि आदि प्रकोष्ठ का गठन किया गया और साथ ही अलग-2 विंग के प्रभारियों की भी नियुक्ति, कोर कमेटी द्वारा किया गया…
2- आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में सभी पार्टियों से उनके अपने – अपने राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला संगठनों एवम् विधान सभा के चुनाव के टिकटों में पसमांदा समाज के आबादी- 16 प्रतिशत के अनुपात में हिस्सेदारी की ज़ोर देकर मांग की गई।
3- उत्तर प्रदेश सरकार, से मांग की गई कि पसमांदा समाज के पिछड़ेपन को ध्यान में रखते हुए, सबका साथ, सबका विकास आदि के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आवश्यक है कि एक अलग ” पसमांदा विकास ” नामक मंत्रालय का गठन किया जाए।
4 -ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ की एक्ज्यूकेटिव बॉडी की मीटिंग में सर्वसम्मति से पारित किया गया कि 15 नवंबर से उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों में “पसमांदा जागरूकता अभियान” चलाया जाएगा और दिसंबर के मध्य में लखनऊ में एक पसमांदा मुस्लिम समाज की रैली का आयोजन किया जायेगा।
5- ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की एक्जीक्यूटिव बॉडी की मीटिंग में सर्वसम्मति से पारित हुआ है कि आगामी दिनों में *ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड”* का गठन किया जाएगा। उसके लिए अलग से एक कमेटी का गठन किया गया है…
प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री वसीम राइनी द्वारा कि गई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुख्तार अहमद अंसारी सहित श्री वकार अहमद (प्रधान राष्ट्रीय महासचिव), नूरूल एन मोमिन (वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ), शारिक अदीब ( महासचिव), अब्दुल कलाम अंसारी ( राष्ट्रीय महासचिव), नियाज़ अहमद (कोषाध्यक्ष), श्री फीरोज़ मंसूरी (महासचिव), इसरार अहमद अंसारी (मीडिया उप प्रभारी), अयाज़ कुरैशी ज़िला अध्यक्ष अलीगढ़, शकील अहमद ज़िला अध्यक्ष बहराइच, नफीस अहमद ज़िला प्रभारी बहराइच, ईबदुल हक़, अज़ीम अब्बासी, हसीब सैफी, मारूफ अंसारी आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *