वैभव त्रिपाठी
बलरामपुर। एम एल के पी जी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार को बैक पेपर/इम्प्रूवमेंट की परीक्षायें प्रारंभ हुई। परीक्षा के पहले दिन 769 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य/ केंद्राध्यक्ष डॉ जे पी पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को प्रारंभ हुई बैक पेपर / इम्प्रूवमेंट की परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए कई विशेष सचल दस्ते बनाये गए थे जो महाविद्यालय के मुख्य द्वारों व परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों पर नजर रख रहे थे। प्रथम पाली में पंजीकृत 300 परीक्षार्थियों में से 260 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 40 अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में पंजीकृत 559 परीक्षार्थियों में से 509 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी तथा 50 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहले दिन बीए/बीएससी द्वितीय के सभी विषयों के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा हुई।
स्थगित की गई परीक्षा
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर परीक्षा केंद्र पर चल रही बैक पेपर/इम्प्रूवमेंट की 13 नवंबर को होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य/केंद्राध्यक्ष डॉ जे पी पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देश पर उक्त परीक्षा स्थगित की गई है अब यह परीक्षा 23 नवंबर को होगी।



