अररिया –बिहार में एक बार फिर से अपराधी बेलगाम हो गए हैं.। रानीगंज थाना क्षेत्र में एक पत्रकार को गोली मार दी गई है. घायल पत्रकार का नाम बलराम विश्वास है. वो एक स्थानीय अखबार से जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से बलराम का कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था.
उसे कुछ दिन पहले ही फेसबुक पर गोली मार देने की धमकी मिली थी. जिसे बाद उन्होंने इसकी लिखित सूचना रानीगंज थाने में दी थी. इस घटना को लेकर रानीगंज के स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि उन्होंने थानेदार को सारे सबूत उपलब्ध कराये गये थे. इसके अलावा लिखित आवेदन भी दिया गया था कि फेसबुक पर खुलेआम गोली मारने की धमकी दी जा रही है. इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
बता दें कि रविवार की शाम खबर संकलन कर वह घर लौट रहे थे, तभी बाजार में उन्हें गोली मार दी गई. गोली उनकी कमर में लगी है. वहीं, गोली मारकर अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. जिसके बाद उन्होंने अपराधी की पिटाई की और उसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी का नाम सुमन साह है. पिटाई की वजह से अपराधी घायल हो गया है और उसका इलाज चल रहा है. घटना की पुलिस को दी गई. सूचना के बाद एसडीपीओ पुष्कर समेत रानीगंज थानां पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ़्तीश में जुट गई है. इस घटना के बाद इलाकें के लोगों में गुस्सा है.
रिपोर्ट-बिट्टू कुमार



