अलीगढ़ : 64 वर्षीय माता के 2 वर्ष पहले उनका सीधे पैर टूट गया (लटक गया) लेकिन पैसों के अभाव मैं उनका ईलाज नही हो पाया जिसकी सूचना Dr Sunil Kumar को मिली और वह अपनी टीम के साथ तुरंत पहुंचे उसे बुजुर्ग माता से मिले और उसे बुजुर्ग माता को विश्वाश दिलाया कि वह उनकी टीम पूरी मदत करेगी, उपचार कराने का पूरा प्रयास करेंगे ।
आज दिनाँक 21/11/21 को एक सूचना मिली की एक 64 वर्षीय माता जी जो दर्द से काफी पीड़ित है 2 वर्ष पहले उनका सीधे पैर टूट गया (लटक गया) लेकिन पैसों के अभाव मैं उनका ईलाज नही हो पाया,जब हैंड्स फ़ॉर हेल्प की टीम माता जी से उनके घर पर जाकर मिली तो उनके आंसू रूक नही रहे थे, वो काफी दर्द से पीड़ित थी और अपने पैर को लेकर ईलाज के लिए मदत की मांग कर रही थी !उनको देखकर टीम भी काफी भावुक हो गई!और अब टीम परिवार से बात करके उन माता जी का उपचार कराने का प्रयास करेगी!बाकी सब ईश्वर
के हाथ मे क्योंकी एक बुजुर्ग माता जी की आंख मैं इस तरह दर्द के आंसू नही होने चाहिए!



