अंबिका फाउंडेशन में जिले की धरोहर को विश्वविद्यालय बनवाने की सीएम से की मांग

बलरामपुर :सामाजिक संस्था अंबिका फाउंडेशन ने पूर्वांचल का ऑक्सफोर्ड कहा जाने वाला महारानी लाल कुंवारी स्नातकोत्तर डिग्री कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग की है। फाउंडेशन अध्यक्ष सुधा बौध ने कहा कि एमएलके डिग्री कॉलेज विश्वविद्यालय के सारे मानक को पूरा करता है सुंदर सशक्त मजबूत मनमोहक नक्काशी दार इमारत के साथ-साथ उत्तम शैक्षिक माहौल महाविद्यालय की पहचान है ।महाविद्यालय के विज्ञान प्रयोगशाला पुस्तकालय अंतरराष्ट्रीय हॉकी का मैदान एवं भव्य इमारत विश्वविद्यालय के लायक है। फाउंडेशन अध्यक्ष ने कहा कि सारे मानक पूरा करने के बाद की महाविद्यालय को विश्वविद्यालय ने बनाया जाना जिले वासियों सहित स्थानीय आस पड़ोस के जनपद वासियों पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सिद्धार्थनगर अपने कार्यों को लेकर जाना पड़ता है। फौंडेशन अध्यक्ष ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री एवं शिक्षा मंत्री सहित मुख्यमंत्री को समस्या से अवगत कराते हुए एमएलके डिग्री कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग की है, उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने से जिले की शिक्षा व्यवस्था को बल मिलेगा शिक्षा के क्षेत्र में नीचे से प्रदेश मैं दूसरे स्थान पर पर बलरामपुर है ऐसे में इस महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाए जाने से शिक्षा का पिछड़ापन दूर होगा और जिले के पढ़े-लिखे तमाम बेरोजगारों को रोजगार आने का अवसर भी मिलेगा उन्होंने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री से अपील किया है कि बलरामपुर जिले को प्रकृति का वरदान मिला है। 51 शक्ति पीठ मां पाटेश्वरी का मंदिर के साथ-साथ तराई में प्रकृति द्वारा प्रदत सुहेलवा जंगल एवं जंगलों से निकलती हुई पहाड़ी झरने तो खूबसूरती पर चार चांद लगा ही रहे हैं। पड़ोस जिला गोंडा में विविधता पृथ्वीनाथ मंदिर झाली धाम वहीं पड़ोसी जनपद श्रावस्ती बौद्ध तीर्थ स्थल तो जिले के बॉर्डर से सटे नेपाल का प्राकृतिक छटा जिले के लिए वरदान से कम नहीं है ऐसे में पूर्वांचल का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले एमएलप के डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालय बनाए जाने से जिले को एक वरदान मिल जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *