वैभव त्रिपाठी
बलरामपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह मां पाटेश्वरी का दर्शन किया। करीब आधे घंटे तक मां पाटेश्वरी के दरबार में सीएम योगी ध्यान मग्न रहे और पूजा अर्चना की। मंदिर में स्थापित गुरु गोरक्षनाथ और महाराजा कर्ण की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी पूजा की। उसके बाद सीएम योगी मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए मंदिर की गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने गायों को चारा खिलाया। लगभग 20 मिनट तक सीएम योगी गौशाला में रुके और गौ सेवा की। गौशाला में मौजूद गायों और उनके बच्चों के प्रति सीएम योगी का अगाध स्नेह इस बात से भी प्रदर्शित होता है कि जब सीएम योगी गौशाला में पहुंचते हैं तो गाये और बछडे उनके पीछे भागते है। गोवंशो के साथ सीएम योगी उसी तरह अपने दुलार का प्रदर्शन करते हैं।
इसके बाद मंदिर परिसर का ही भ्रमण करते हुए सीएम योगी ने मंदिर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मंदिर प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान सीएम योगी के साथ देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी भी मौजूद रहे। बता दे की 20 नवंबर से देवीपाटन मंदिर में ब्रह्मलीन महंत महेंद्र नाथ योगी की 21वीं पुण्यतिथि पर भागवत कथा का आयोजन किया गया था। कथा के समापन एवं महंत महेंद्र नाथ की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन व श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को बलरामपुर पहुंचे थे। शुक्रवार को सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में पूजा अर्चना की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर में पूजा अर्चना कर मंदिर की परिक्रमा की।
गौ सेवा करने के लिए गौशाला पहुंचे सीएम योगी
देवीपाटन मंदिर में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने शक्ति आराधना की। इस दौरान करीब आधा घंटा सीएम योगी मंदिर में रहे। पूजा अर्चना करने के बाद सीएम गौ सेवा करने के लिए गौशाला पहुंचे। सीएम योगी जब भी शक्तिपीठ आते है गौ सेवा जरूर करते है। सीएम योगी का पशु प्रेम इसी बात से झलकता है की गौशाला में जब किसी गाय को नाम लेकर पुकारते है तो वह आवाज देते हुए उनके पास आ जाती है। गौशाला में सीएम योगी ने गाय को चारा, गुड़ व चना खिलाया। गौ सेवा करने के बाद सीएम योगी गोंडा जनपद के लिए रवाना हो गए।



