वैभव त्रिपाठी
बलरामपुर। जिले के छह केंद्रों पर 28 नवंबर को 6821 परीक्षार्थियों की शिक्षक पात्रता परीक्षा(टीईटी)कराई जाएगी। शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्राथमिक स्तर के प्रथम व उच्च प्राथमिक स्तर के द्वितीय पाली में परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को सदर तहसीलदार की अध्यक्षता में बैठक कर नकलहिीन व सुचितापूर्ण ढंग से शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक का संचालन करते हुए डीआईओएस गोविन्द राम ने कहा कि 28 नवंबर को जिले के छह केंद्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा की निगरानी के लिए डीएम श्रुति ने दो-दो मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट और प्रथम पाली में छह व द्वितीय पाली में तीन स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को तैनात किया है। सीसीटीवी कैमरों से सभी केंद्रों को लैस कर दिया गया है। कक्ष निरीक्षकों की पर्याप्त तैनाती कर दी गई है। दोनों पालियों के परीक्षा की निगरानी के लिए एक उड़ाका दस्ता तैनात कर दिया गया है। कक्षा एक से पांच तक के प्राथमिक स्तर की प्रथम पाली में छह केंद्रों पर 3728 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली में एमएलके पीजी कालेज में 1850, एमपीपी इंटर कालेज में 500, गल्र्स इंटर कालेज में 500, डीएवी इंटर कालेज में 400, बीएवी इंटर कालेज भगवतीगंज में 300 और एमडीके बालिका इंटर कालेज में 178 परीक्षार्थी प्राथमिक स्तर की परीक्षा देंगे। द्वितीय पाली में जिले के तीन केंद्रों पर कक्षा छह से आठ तक के उच्च प्राथमिक स्तर के 2399 परीक्षार्थियों की परीक्षा कराई जाएगी। एमएलके पीजी कालेज में 1850, एमपीपी इंटर कालेज में 500 व एमडीके बालिका इंटर कालेज में 49 परीक्षार्थी उच्च प्राथमिक स्तर की शिक्षक पात्रता परीक्षा देंगे। नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए निजी संसाधनों का प्रयोग करना होगा। बैठक में डीआईओएस दफ्तर के प्रदीप पांडेय व अंकित श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।



