पूर्णिया (बिट्टू कुमार संवाददाता)-पूर्णिया के थाना चौक पर 2 दिसम्बर के सुबह 10 बजे से 4 बजे तक धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त बातें बताते हुए लगातार एयरपोर्ट का मुद्दा उठाने वाले पुष्कर मिश्रा भारती ने बताया कि यह आयोजन किसी भी राजनीतिक दल या कोई संगठन से ऊपर उठकर होगा।यह न किसी जाति वर्ग न ही कोई विशेष धर्म की लड़ाई है।जहां
ना कोई ट्रस्ट, ना कोई फाउंडेशन
और ना कोई व्यक्ति विशेष ना कोई गठबंधन का मामला है बल्कि यह आयोजन सिर्फ और सिर्फ पूर्णियां प्रमंडल के सभी सम्मानितगण की लड़ाई है।
पुष्कर ने बताया कि 252 वर्ष के ऐतिहासिक शहर पूर्णियां की पावन धरती पर पूर्णियां प्रमंडल के सर्वांगीण विकास के लिए एक एयरपोर्ट जो पिछले कई वर्षों से अपने जीर्णोद्धार की राह देख रहा है, उसका अतिशीघ्र निर्माण और हवाई सफर शुरू करने हेतु अपनी आवाज और अधिकार को पूरे स्वाभिमान, सम्मान और अभिमान के साथ बुलंद करें।
वास्तव में पूर्णिया में यह एयरपोर्ट के मामले पर बिहार सरकार भी जागरूक नही है।एक अनवरत प्रयास की कमी देखी जा रही है।पूर्णिया के बहुत सारे युवाओं ,एवं सामाजिक तथा साहित्यकारों व व्यवसायियों की उत्कण्ठ इच्छा है कि पूर्णिया में एक व्यवसायिक एयरपोर्ट बने।इसकी अत्यंत आवश्यकता है।यह पहल एक अच्छा परिणाम अवश्य देगा ऐसी उम्मीद है।



