वैभव त्रिपाठी

बलरामपुर । जनपद बलरामपुर मे विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एवं भाजपा द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह व क्षेत्रीय महामंत्री अवध क्षेत्र एवं रैली प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने जनपद के प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया । जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने चंद्र शेखर आजाद पार्क और वीर विनय चौक पर साफ सफाई करते हुए स्वच्छ भारत का संदेश दिया तो वही दूसरी तरफ रैली प्रभारी क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने बलरामपुर नगर के रानी तालाब स्थित प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर व अम्बेडकर तिराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया ।


इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव, क्षेत्रीय सह संयोजक स्वच्छता विभाग बलराम सिंह, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह “बैस”, जिला कार्यसिमित सदस्य महेश शुक्ला ,नगर अध्यक्ष कृष्णा गोपाल गुप्ता,नगर महामंत्री नंदलाल तिवारी,नगर उपाध्यक्ष सुभाष पाठक ,नगर मंत्री उषा किरन,जिला महामंत्री भाजयुमो अक्षय शुक्ला, सभासद के.के.तिवारी, शक्तिकेंद्र संयोजक राज कुमार गुप्ता, सर्वजीत गुप्ता, सुनील कसेरा बूथ अध्यक्ष अशोक साहू ,बृजेश- चंद्रमोल- श्याम किशोर उपस्थित रहे। जिला सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व जनपद में जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम के आगमन को जनपदवासियों में काफी उत्साह है जगह जगह पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए उत्साहित है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *