दुनियाँ में आये हैं तो कुछ करके जाएँगे। इंसान हैं तो इंसान के काम ही आएंगे। लोग जाते हैं इस जहाँ से पैसा कमा के। हम अपना नाम कमा के जाएँगे।

अलीगढ़:जैसा की आपको सभी को ज्ञात है कि दीपक कुशवाहा पुत्र हरस्वरूप कुशवाह निवासी लाढपुर जिला हाथरस का है।इसकी उम्र 16 वर्ष है। मीडिया प्रभारी विशाल वार्ष्णेय के अनुसार संस्था को इस बच्चे और परिवार की जानकारी श्री कल्पेश शर्मा जी निवासी हाथरस द्वारा मिली। संस्था के नियमानुसार सर्वेक्षण में पाया गया कि परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। तो संस्था के माध्यम से दीपक को दिल्ली सफ़दरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। दीपक का उपचार चल रहा है। संस्था ने हॉस्पिटल के HOD न्यूरोसर्ज़न श्री के.बी.शंकर जी से दिल्ली जाकर भेंट की और उपचार के संबंध मे बातचीत की।


आज को हैंड्स फ़ॉर हेल्प की टीम ने बच्चे के गांव जाकर भ्रमण किया और परिवार की आर्थिक व मानसिक स्थिति का पुनः अवलोकन किया तत्पश्चात संस्था ने दीपक की ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी के लिये आर्थिक सहायता की लिये एक चैक परिवार को दिया। गाँव के लोगों ने भी ईलाज़ हेतु सहायता की। गांव के सभी लोगों ने संस्था को साधुवाद दिया व संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आप सभी से अनुरोध है की इस बच्चे की ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी और संस्था के इस मानवीय प्रयास की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें ताकि एक और जीवन बच जाए।

उपस्थित सदस्य:- सुनील कुमार (अध्यक्ष),भुवनेश शर्मा,जितेंद्र कुमार (तिलकधारी),दीपक खन्ना, रिंकू शर्मा व आप सभी का सहयोग रहा!

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *