बनमनखी( बिट्टू कुमार संवाददाता ):विश्व हिन्दू परिषद की बैठक विहिप परिसर गढ बनमनखी के श्री हनुमान मंदिर में हुई । बैठक की अध्यक्षता विहिप के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने की बैठक की शुरुआत तीन बार ऊं एवं तैरह बार विजय महामंत्र श्री राम जय राम,जय जय राम के साथ हुई । श्री शिव शंकर तिवारी ने कहा कि बनमनखी में विहिप का प्रांत टोली बैठक हुआ था जिसमें तय हुआ था की शौर्य दिवस के अवसर पर सभी जिला में विहिप बजरंगदल द्वारा पथ संचलन किया जायेगा । *पूर्णिया जिले में १९ दिसम्बर को श्री गोकुल सिंह ठाकुर बाड़ी ततमा टोला से पथ संचलन जिला के द्वारा तय है* बनमनखी से भी सैकड़ों की संख्या में विहिप बजरंगदल सहित हिन्दू संगठनों के लोग पूरनिया पहुंचेंगे । विश्व हिन्दू परिषद द्वारा शौर्य दिवस पर पथ संचलन पूरनिया जिला का ऐतिहासिक होगा । इस अवसर पर प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव, सेवा प्रमुख श्री राम कुमार यादव,श्री अशोक पोद्दार, मठ मंदिर प्रमुख रामानंद सागर, अर्जुन यादव अादि उपस्थित हुए ।



