बॉलीवुड अभिनेता Salman Khan को सांप ने काट लिया है. पनवेल स्थित फार्महाउस में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात सलमान खान को सांप ने काटा है. मिली जानकारी के अनुसार सलमान खान को बिना जहरवाले सांप ने काटा है ऐसे में इसका ज्यादा असर नहीं हुआ है. सांप के काटने के बाद सलमान खान को नवी मुम्बई के कामोठे इलाके के एमजीएम (महात्मा गांधी मिशन) अस्पताल में भर्ती किया।

इलाज के बाद सलमान खान आज सुबह 9 बजे वापस पनवेल स्थित फार्महाउस लौटे. सलमान खान की हालत खतरे से बाहर है और वो जल्द ही रीकलर कर रहे हैं. फिलहाल सलमान खान की हालत ठीक बताई जा रही है. फिलहाल सलमान खान अपने फार्महाउस पर ही हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *