Balrampur:अपने मंडलाधीश के ‘Winter Care Programme’ के अन्तर्गत आज लायंस क्लब बलरामपुर द्वारा ग्राम सोनपुर में निर्धन व जरुरतमंद लोगों को 250 कम्बल एवं 20 महिलाओं को ऊनी कार्डिगन वितरित किए गए। कार्यक्रम में मंडलाधीश लायन बी.एम.श्रीवास्तव, उपमंडलाधीश प्रथम लायन बी.एन.चौधरी, मंडलीय सचिव लायन एच.एन.सिंह, मंडलीय सचिव (अवध) लायन दिलीप सिंह, एरिया लीडर लायन परमजीत सिंह, ज़ोन चेयरमैन लायन प्रीतपाल सिंह, अध्यक्ष लायन प्रवीण गुप्ता, सचिव लायन अशोक गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन प्रद्युम्न सिंह, लायन राजीव अग्रवाल, लायन गणेश अग्रवाल, लायन अरुण गुप्ता, लायन आलोक अग्रवाल, लायन पराग बोस, लायन डा. एम.के.सिंह, लायन प्रदीप मेहरोत्रा, लायन मनीष तुलस्यान, लायन डा.अरविंद कृष्णा, लायन सुरेन्द्र अग्रवाल, लायन बी. एन. ठाकुर, लायन प्रदीप अग्रवाल एवं कई लेडी लायंस उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के पश्चात् लायन पराग बोस के फार्म पर पिकनिक व भोजन का सराहनीय आयोजन हुआ।

Posted by Sneha Kaushal

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *