बनमनखी ( पूर्णियां)(बिट्टू कुमार संवाददाता )-
आज मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अन्तर्गत कचहरी बलुआ पंचायत में के नगर चम्पानगर रोड से मुशहरी टोला तक जाने वाली सड़क का स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा में कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति श्री कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा बहुप्रतीक्षित सड़क का शिलान्यास किया गया।इस सड़क के शिलान्यास से ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल है।काफी समय से इस सड़क की मांग आमलोगों द्वारा की जा रही थी।32000000रूपये की लागत से 2300मीटर लम्बे सड़क का निर्माण कार्य महादेव कंस्ट्रक्शन के द्वारा किया जायगा जिसके संवेदक श्रीप्रकाश झा होंगे।इस अवसर पर बनमनखी के स्थानीय विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषि, बनमनखी भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप झा,बी कोठी के मंडल अध्यक्ष मंटू कुमार दास,मंडल उपाध्यक्ष नवरंग मंडल, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह, बिपिन मंडल,मनोज मंडल, अमरजीत कुमार, भरत ठाकुर, गजेन्द्र रजक आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।



