सैफ़ मुख्तार
Barabanki: यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। आचार संहिता लगने के बाद कोई भी राजनीतिक दल या उसके उम्मीदवार जिले में बिना इजाजत के होर्डिंग और बैनर नहीं लगा सकेंगे। आचार संहिता लगते ही बाराबंकी जिला प्रशासन भी एक्शन मोड मेें आ गया और जिले भर में भाजपा, सपा-बसपा व अन्य राजनीतिक दल या उसके उम्मीदवार की होर्डिंग उतरवाने का काम शुरू करवा दिया है। जो पुलिस की निगरानी में किया जा रही है।
वीओ- यूपी सहित 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान हो चुका है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ थी आज आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लगते ही बाराबंकी जिला प्रशासन भी एक्शन मोड मेें आ गया है। जिले की अलग-अलग तहसील क्षत्रों में चौराहों और सार्वजनिक स्थानों से सभी राजनीतिक दल की होर्डिंग उतरवाने का काम शुरू करवा दिया है। जिले में आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसके लिए टीमें भी बनाई गई हैं।



