“भारत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित चित्रकारों का शिविर 13 जनवरी से, लखनऊ में”
लखनऊ: प्रदेश में पहली बार होगा ऐसा कला शिविर।
लखनऊ, 12 जनवरी 2022, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश का पहला अवसर होगा जहाँ भारत के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित वरिष्ठ और युवा चित्रकार एक साथ अपनी रंगों और रेखाओं का संगत करेंगे। यह सुनहरा अवसर दिनांक 13 जनवरी से लखनऊ में शुरू होगा।
इस शिविर के कोऑर्डिनेटर एवं युवा चित्रकार भूपेंद्र कुमार अस्थाना ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शीर्षक ” समन्वय ” पद्मश्री एवं राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित कलाकारों का यह चित्रकार शिविर दिनांक 13 से 16 जनवरी 2022 से प्रारम्भ होगा। इस शिविर का उद्घाटन दिनांक 13 जनवरी 2022 को दोपहर 12:30 बजे स्थान – जेनेसिस क्लब, ग्रैंड रोज़ कॉटेजेज़, (जेनेसिस क्लब कंपाउंड) नियर अटल क्लब, कुर्सी रोड, लखनऊ (उ.प्र.)में मुख्य अतिथि वरिष्ठ कलाकार एवं कला समीक्षक, इतिहासकार श्री अखिलेश निगम करेंगे। साथ अतिथि कलाकारों के कृतियों का एक प्रेजेंटेशन भी किया जाएगा।
इस कला शिविर के क्यूरेटर डॉ वंदना सहगल ने बताया कि इस शिविर में नौ चित्रकार हैं जिनमें कांगड़ा शैली के पद्मश्री विजय शर्मा – हिमांचल प्रदेश,गोंड पेंटिंग चित्रकार पद्मश्री भज्जू श्याम – मध्यप्रदेश, भील चित्रकार पद्मश्री भूरी बाई – मध्य प्रदेश से और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फड़ चित्रकार कल्याण जोशी – भीलवाडा राजस्थान, समकालीन चित्रकार प्रशांत कलिता – असम,प्रिंटमेकर श्रीनिवास गोविंदराव म्हेत्रे – महाराष्ट्र, चित्रकार धीरज यादव – उत्तर प्रदेश,चित्रकार अखिल मोहन – केरल, चित्रकार अनिल बोडवाल – नई दिल्ली से हैं। सभी कलाकार इस शिविर के दौरान अपने अपने शैलियों में कलाकृतियों का सृजन करेंगे। शिविर के समापन समारोह में इन कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
ज्ञातव्य हो की कोविड के नियमों के अनुसार इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।



