वैभव त्रिपाठी
बलरामपुर। लहोड़ी का पर्व जिले में धूम धाम से मनाया गया। गुरद्वारो में इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पायनियर पब्लिक स्कूल में भी हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी का पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय में आग जलाकर पूजा के साथ प्रारंभ हुआ। लोहड़ी त्योहार के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये।
जिसमें भाषण प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता के अर्न्तगत प्रियश प्रसून मिश्रा, अल्ताफ रहमानी, ताउत प्रवीन, अंशिका यादव एवं आयुशी श्रीवास्तव नें इस त्योहार की मान्यताओं पर अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम में अन्तर्गत सुन्दर मुडेरिया हो के ‘जदोये पहुँची यह लोहड़ी‘ नामक पंजाबी गीत पर छात्राओं में अर्चना मिश्रा, अरबिया रहमानी, साक्षी त्रिपाठी, मंदिरा शुक्ला तथा अंशिका पाण्डेय, छात्रों में दिव्यांशु द्धिवेदी, अवधेश प्रताप सिंह, अखिलेश यादव, मो लारिब तथा संशाक यादव नें एक सुंदर एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत करके सभी दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा एमपी तिवारी नें बच्चों को लोहड़ी पर्व की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि यह मुख्यतः पंजाब का पर्व है। लेकिन वर्तमान समय में यह पर्व पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सह निदेशक आकाश तिवारी सहित उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, शिखा पाण्डेय का विशेष योगदान रहा।



