पुनीता मिश्रा
Gonda:स्वदेशी जागरण मंच द्वारा इन्फेट गार्डन स्कूल बहराइच रोड के सभागार में प्रबुद्ध वर्ग की आम बैठक आहूत की गई जिसमें अवध प्रांत के प्रमुख अनुपम श्रीवास्तव , पूर्व जिला अध्यक्ष बेसिक शिक्षक संघ द्वारिका मिश्र ,श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज शिक्षा विभाग के अध्यक्ष शिवशरण शुक्ला ,डॉक्टर चमन कौर,श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री के छात्र संघ अध्यक्ष उमेश शुक्ला , योगेन्द्र नाथ मिश्र पूर्व सैनिक व वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, सहायक डाक अधीक्षक किरण सिंह ,पत्रकार पुनीता मिथलेश सिंह मिश्रा ,जिला विज्ञान क्लब के सह समन्वयक डॉक्टर के डी द्विवेदी ,साकेत ड्रिगी कालेज के एसोसिएट प्रोफेसर अरविंद शर्मा , डॉ0 धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ,डॉक्टर अवनीश मिश्रा,मिथिलेश सिंह ने अपने अपने उद्बोधन द्वारा मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सौ प्रतिशत मतदान कराने में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।स्वदेशी जागरण मंच अवध प्रांत की महिला प्रमुख डॉक्टर रेखा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए मतदान में सभी की भागीदारी को राष्ट्र की सच्ची सेवा बताया ।कार्यक्रम के अंत में किरण सिंह ने मतदान करने एवम् मतदान करने के लिए लोगों को उत्प्रेरित करने में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प भी दिलाया।धन्यवाद ज्ञापन इन्फेंट गार्डन स्कूल के प्रबंधक आशीष कुमार मिश्र ने किया।



