गोंडा, । दिनांक 31 जनवरी 2022 को डॉ राममनोहर लोहिया अवध वि. वि. अयोध्या के प्राचार्य परिषद का गठन हुआ। जिसमें लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पांडेय को प्राचार्य परिषद का वरिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर प्रो. रवीन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि प्राचार्य परिषद शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए सतत काम करती रहेगी।
अन्य पदाधिकारियों में सर्वसम्मति से डॉ. कौशलेंद्र विक्रम मिश्र को अध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष/कोषाध्यक्ष डॉ शुचिता पांडेय, डॉ. दिनेश कुमार त्रिपाठी को मंत्री, संयुक्त मंत्री डॉ आर. यन. सिंह और प्रांतीय प्रतिनिधि डॉ विनय सक्सेना चुने गए।
इसी के साथ कार्यकारणी सदस्य – डॉ. धर्मेन्द्र कुमार शुक्ल, डॉ. एस के वर्मा, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. रमेश पाठक, डॉ. सीताराम सिंह और डॉ. प्रिया मुखर्जी निर्वाचित हुए। प्राचार्य परिषद के गठन से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के अंतःसंवाद में मदद मिलेगी। इससे विश्वविद्यालय के उच्च शिक्षा विषयक विविध क्रियाकलापों को नई गति मिलेगी।
गठन के उपरांत पदाधिकारियों के साथ प्राचार्य परिषद का प्रतिनिधिमंडल वि. वि के कुलपति से मिला। कुलपति ने प्राचार्य परिषद का स्वागत करते हुए हर संभव सहयोग और त्वरित समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
डॉ. शैलेन्द्र नाथ मिश्र
मीडिया प्रभारी
लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *