वैभव त्रिपाठी

बलरामपुर :जिले में स्थित शारदा पब्लिक स्कूल बलरामपुर में आज दिनांक 18 फरवरी 2022 को रामकृष्ण परमहंस जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्र व छात्राओं ने रामकृष्ण परमहंस जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने संकल्प लिया कि हमें भी रामकृष्ण परमहंस जी के दिए गए मार्गदर्शन पर चलना चाहिए तथा विद्यालय के सभी शिक्षकगण ने भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नितिन कुमार शर्मा जी के मार्गदर्शन में आज रामकृष्ण परमहंस जी की जयंती मनाई गई तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा की रामकृष्ण जी बचपन से ही ईश्वर पर अटूट श्रद्धा रखते थे। वह मानते थे कि ईश्वर हमें एक दिन जरूर मार्गदर्शन देंगे । ईश्वर के दर्शन पाने के लिए उन्होंने कठोर तप और साधना की। ईश्वर के प्रति भक्ति और साधना के कारण वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि सारे धर्म समान है और उन्होंने मानव सेवा को ही सबसे बड़ा धर्म समझा इसी कारण उन्होंने लोगों से हमेशा एकजुट रहने और सभी धर्मों का सम्मान करने की अपील की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *