Gondanews:गोंडा जिले और प्रदेश को विकास की दिशा में अग्रसर करना है और लोकतंत्र को मजबूत बनाना है तो हमें शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है 18 साल या उससे अधिक उम्र का प्रत्येक भारतीय नागरिक का यह अधिकार है और कर्तव्य भी है कि वह अपने प्रदेश के लोकप्रिय सरकार के गठन के लिए मतदान केंद्र तक जाए जरूर और मतदान में हिस्सा जरूर लें मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा में संपन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी¹ शशांक त्रिपाठी ने भाव भरा आवान किया और कहा कि विद्यालयों में पढ़ रहे 18 साल से कम उम्र के नौनिहाल भी अपने गांव और मोहल्ले में परिवार में लोगों को मतदान करने के लिए अपील करें तभी देश प्रदेश से हो जनपद का मनचाहा विकास हो सकेगा इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री आर पी सिंह ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सो फ़ीसदी मतदान की अपील की स्वीप प्रभारी और जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राकेश कुमार ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जिले में मतदान का रिकॉर्ड तोड़ने का भरोसा दिलाया प्रधानाचार्य श्रीमती गीता त्रिपाठी के संयोजन और शिक्षक रघुनाथ पांडे के संचालन में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चयनित होकर आए छात्रों छात्राओं की टीमों ने मेहंदी रंगोली कविता लेखन गीत गायन भाषण स्लोगन आदि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया अवर और प्रवर संवर्ग में संपन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर चयनित हुए बच्चों को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया । इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मतदान की अपील करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए श्रीमती ममता चौधरी सुभावती यादव सुनीता श्रीवास्तव अमिता पांडे राघव राम वर्मा सुनील वर्मा यासमीन कौसर उषा कुमारी , शालिनी सिंह आज शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *