डॉ. आर बी सिंह बघेल के निर्देशन में महाविद्यालय के सैकड़ों स्काउट्स रोवर/रेंजर ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
गोण्डा, 25 फरवरी : लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोण्डा के स्काउट्स रोवर्स /रेंजर्स ने मतदाता जागरूकता निकाल कर शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया रोवर लीडर डॉ. आर बी सिंह बघेल के निर्देशन में महाविद्यालय के सैकड़ों स्काउट्स रोवर/रेंजर ने तख्तीयों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन बैनर के साथ स्लोगन बैनर के साथ बुलंद आवाज में मतदान हेतु समय का आह्वाहन किया।
महाविद्यालय के मुख्य परिसर निकलकर स्काउट रेली आंबेडकर चौराहे पर पहुंचकर आकर्षक, प्रधादायक नुकड़ नाटक (जागो जागो रे मतदाता) का सफल मंचन किया जिसमें महाविदालय के रोवर रेंजर्स आशिस, देवेश मिश्र, मनीष दुबे, मनीष शर्मा, कल्याणी शुक्ला, वनसिका, तन्नवी आदि ने अपने मनमोहक प्रस्तुति कारण, भाव अभिनय एवं सवाद से उपस्थित जनसमूह को प्रभावित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रविद्र कुमार पांडेय ने क्रायक्रम का मार्गदर्शन और सहयोग के कलाकारों रोवर रेंजर्स को प्रेरित किया प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा – मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आप के रचनात्मक प्रयासो को शताब्दियो तक लोग याद रखेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज जी ने रोवर रेंजर्स के अप्रतिये सहनिए प्रायशो की प्रसंसा करते हुए शत -प्रतिशत मतदान में सहयोग के लिए उनका आह्वाहन किया और अपनी शुभकामनाएं दी।उक्त नुक्कड़ नाटक में आशीष मिश्रा के स्वरचित गीतो नौजवान आओ नवजवान गाओ रे शत प्रतिशत मतदान कराओ , वोट डाले जहिए भग्गभेलरू के दादा , सब मिल करियाह जब मतदान पर होई देसवा के अरमान एवम मनीष दुबे रचित गीत मेरे प्रिय मतदाता मतदान चलो करने, । देवेश की प्रस्तुति जागो रे जागो मतदाता को सभी ने सराहा । इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक प्रतुति की मुख्य भूमिका में संवाद, अभिनय और गीत प्रस्तुति में राष्टीय पर्व मनाऊगी में वोट डालने जाऊंगी में अपना फर्ज निभाऊंगी, मैं मायके नही जाऊंगी से अपने उद्देशपरक के भाव अभिनय में कल्याणी शुक्ला, वंसिका, तनवी आदि ने सभी का मन मोह लिया।
नुक्कड़ नाटक अवसर पर जिला संगठन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार गुप्ता, ट्रेनिंग काउंसलर अनुज कुमार, हरीश, हरिओम, गौरव, आकाश गौतम, नम्रता सिंह, उर्मिला, काजल, प्रतिमा, तुलसी, नंदनी, प्रिया, नैंंशी, आदि ने अपने महत्वपूर्ण योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया।



