बलरामपुर। बड़े परेड ग्राउंड में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए बलरामपुर विधानसभा के चारों प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा की सरकार आने पर किसानों की उपज का भुगतान मात्र 15 दिन में किया जाएगा। छुट्टा जानवरों का बेहतर प्रबंध किया जाएगा। जो हमारी गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं इस समय उनके घर से खुद धुआं निकल रहा है। डबल इंजन सरकार की इस चुनाव में जनता पटरी ही उखाड़ देगी, बाढ़ से ज्यादा लोग छुट्टा सांड़ से परेशान है। प्रदेश में बसपा व कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा। भाजपा से ज्यादा झूठ बोलने वाली कोई पार्टी ही नहीं है, जितने बड़े नेता है उतनी बड़ी झूठ बोलते हैं, अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने केवल समाज में नफरत पैदा करने का काम किया। नोटबंदी के बाद न तो कालाधन आया और न ही भ्रष्टाचार खत्म हुआ। डीएपी का दाम वही है लेकिन बोरी से पांच किलोग्राम खाद गायब कर दी गई। सपा की सरकार आने पर किसानों की उपज का भुगतान मात्र 15 दिन में किया जाएगा। छुट्टा जानवरों का बेहतर प्रबंध किया जाएगा। जो हमारी गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं इस समय उनके घर से खुद धुआं निकल रहा है। शिक्षामित्रों को भाजपा सरकार ने धोखा दिया। मेरी सरकार बनी तो शिक्षामित्रों अनुदेशकों को समायोजित किया जाएगा। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। सरकार बनी तो 22 लाख नौजवानों को आईटी सेक्टर में रोजगार दिया जाएगा। एंबुलेंस की संख्या दोगुनी की जाएगी।
डायल-112 की संख्या भी दोगुनी की जाएगी। जो लोग कानून व्यवस्था की बात करते हैं उनके ही राज में सबसे ज्यादा मौतें पुलिस हिरासत में हुई हैं।बहन-बेटियों की आबरू रोज नीलाम हो रही है। कोरोना काल के दौरान बेपटरी हुई शिक्षा व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। संविदा व आउटसोर्सिंग व्यवस्था समाप्त करेंगे। लोगों को अब सरकारी नौकरी दी जाएगी। बिजली की बढ़ी दरों से परेशान लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। किसानों को फ्री बिजली दी जाएगी। प्रदेश में भाजपा ने एक भी बिजली घर नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाएगी।
अस्पतालों में गरीबों का इलाज और सारी जांचे मुफ्त में होगी। सिर्फ बाबा ही ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में अपने ऊपर दर्ज मुकदमें वापस लिए। आप लोग सपा की सरकार बनावाइए हम कोड़री घाट की तरह मथुरा बाजार घाट पर पुल बनाएंगे। उन्होंने अपने भाषण के दौरान बसपा और कांग्रेस पर भी कटाक्ष किए। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा की हम परिवार वाले लोग है और बाबा को भी सलाह देते है की जब गोरखपुर वापसी हो तो अपने गुल्लू के लिए बिस्कुट लेते जाना। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिले की चारो विधानसभा सीटों बलरामपुर सदर से जगराम पासवान, तुलसीपुर से मसहूद खान गैसड़ी से डॉ एसपी यादव और उतरौला से गठबंधन प्रत्याशी हसीब खान के लिए वोट मांगा। मंच का संचालन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजीज खान ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर, जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा, प्रदेश सचिव ओंकार नाथ पटेल, लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव डॉ भानु त्रिपाठी, पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी , पूर्व विधायक अनवर महमूद, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष इशरत जमाल, डॉ एहसान खान सहित बड़ी संख्या में सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बिस्कुट कम्पनी से सीखा भाजपा ने खाद कम करना – अखिलेश
जब आप खाद लेने गए होगे, तो आपको खाद नहीं दी सरकार ने और अगर खाद की बोरी लेकर भी आए होगे तो बताओ पांच किलो की चोरी हो गई कि नहीं हो गई? मैं भी कभी-कभी सोचता हूं कि ये बीजेपी के लोगों ने बोरी की चोरी कहां से सीखी होगी? तब मुझे याद आया कि हमारे अपने गरीब लोगों ने कभी न कभी पार्ले-जी के बिस्किट का पैकेट देखा होगा. पहले पार्ले-जी का पैकेट बड़ा आता था, जैसे-जैसे महंगाई बढ़ी, उन्होंने मुनाफा कमाने का काम किया, पैसे उतने ही रह गए, लेकिन पैकेट छोटा हो गया. बीजेपी वालों ने बोरी की चोरी वहीं से सीखी है
पूर्व मंत्री ने पंजा छोड़ कर किया घर वापसी
मुलायम सरकार में राज्यमंत्री रहे विनय कुमार पांडेय ने पंजा का साथ छोड़ कर घर वापसी की है। इससे पूर्व वह कांग्रेस सरकार में थे और श्रावस्ती लोकसभा का प्रतिनिधित्व भी कर चुके है। शनिवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने विनय कुमार पांडेय को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई। विनय कुमार पांडेय जिले में ब्राह्मण समाज के बड़े नेता माने जाते है और जिले के 71 कहे जाने वाले क्षेत्र में इनका वर्चस्व भी रहा है। समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने के बाद विनय कुमार पांडेय ने जमकर भाजपा पर निशाना साधते हुए हमला बोला।
सरकार बनने पर पुरानी पेंशन बहाल करने का वादा दे गए अखिलेश
बलरामपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा की सरकार बनी तो सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के साथ साथ पुरानी पेंशन भी बहाल किया जाएगा। क्योंकि कर्मचारियों का अधिकार है पुरानी पेंशन हो उनके लिए बुढ़ापे में सहारा बनती है। शिक्षामित्रों, बीएड व टेट के अभ्यर्थियों के साथ गलत नही होने देंगे सरकार बनते ही शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े पदों को भरने का काम समाजवादी सरकार करेगी।



