बलरामपुर। सदर विकास खंड के ग्राम लाल नगर मैं डॉ एके पांडे कॉलेज आफ फार्मेसी का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि अयोध्या लोकसभा सांसद लल्लू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी एवं पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओएसडी श्रीरंग नारायण पांडे रहे हैं समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने फीता काटकर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया है समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बलरामपुर काफी पिछड़ा है फार्मेसी कॉलेज खुलने से स्थानीय छात्र-छात्राओं को मेडिकल की पढ़ाई आसान होगी पढ़ाई के बाद उन्हें रोजगार का भी अवसर मिलेगा उन्होंने विद्यालय के चेयरमैन राजीव पांडे को इस जिले के ग्रामीण अंचल में फार्मेसी कॉलेज की स्थापना के लिए बधाई देते हुए कहा है कि ऐसे उत्कृष्ट कार्य से निश्चय ही प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आप जिला भी विकास एवं शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है इस कॉलेज के खुलने से शिक्षा एवं विकास को गति मिलेगी जिला पंचायत प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी ने कहा कि बलरामपुर जिले को फार्मेसी कॉलेज की बहुत ही आवश्यकता थी जो विद्यालय चेयरमैन राजीव पांडे एवं संस्थापक निरुपमा पांडे ने पूरा कर दिया है पूर्व मंत्री हनुमत सिंह ने कहा कि जिले में फार्मेसी कॉलेज खोलना सौभाग्य की बात है इससे अब स्थानीय स्तर के छात्र छात्राओं को मेडिकल लाइन में पढ़ाई के साथ रोजगार के अवसर मिलेंगे कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के ओएसडी श्रीरंग नारायण पांडे ने कहा कि बलरामपुर के तराई क्षेत्र में फार्मेसी कॉलेज के खुलने से अब छात्र छात्राओं को इसके लिए गैर जनपद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी खास तौर पर बेटियों के लिए यह कालेज वरदान साबित होगा कालेज चेयरमैन राजीव पांडे ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र के लिए जो सपना देखा था उसे साकार करने का पूरा प्रयास किया है उन्होंने कहा कि स्वर्गवासी पिता एवं बाबा के सपनों को साकार करने का यंत्र प्रयास करेंगे कॉलेज फाउंडर निरुपमा पांडे ने कहा कि फार्मेसी कॉलेज जिले के अतिरिक्त कहीं भी संचालित किया जा सकता था लेकिन हम सभी का मुख्य उद्देश्य को शिक्षा एवं विकास के क्षेत्र में आगे ले जाना है इसी उद्देश्य से इस जिले की बेटियों खासतौर पर ग्रामीण अंचल से जुड़ी बालिकाओं एवं बालकों के लिए यह कॉलेज खोला जाना जरूरी था क्योंकि बाहर परिवार महंगाई को देखते हुए बच्चों को भेजने में असमर्थ था अब इस कॉलेज के खुलने से जिले की प्रतिभाओं को मेडिकल लाइन में पढ़ाई करने का समझौता हो सर सरल एवं सुलभता से मिलेगा यही हिरण फाउंडेशन का उद्देश्य भी है कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों डॉ एके पांडे स्मृति शेष का अनावरण भी किया गया कार्यक्रम में लखनऊ रंगमंच के कलाकारों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया है कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र पटकर कॉलेज चेयरमैन ने सम्मानित किया है कार्यक्रम को राजधानी सहित अन्य जिलों के प्रशासनिक अधिकारी अजय त्रिपाठी अरविंद पांडे राघवेंद्र सिंह राकेश कुमार पांडे डॉक्टर जी पी तिवारी दिव्य दर्शन तिवारी समाजसेवी केके मिश्रा डॉ शरद पांडे प्रभात पांडे पूनम पांडे कुसुम लता त्रिपाठी सुदीप तिवारी कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी धर्मेंद्र मिश्रा कनकलाता मिश्रा कांति पांडे दिनेश पांडे पुष्पा मिश्रा किरण लता मिश्रा वरिष्ठ अधिवक्ता हरिराम पांडे गन्ना डायरेक्टर रामानंद पांडे गन्ना उप चेयरमैन चंद्रभान पांडे सौरभ पांडे प्रभाकर पांडे शशि भूषण शुक्ला राम दुलारे पांडे राघवेंद्र प्रताप सिंह सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश पांडे प्रदीप कुमार पांडे संदीप कुमार आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया है कार्यक्रम आयोजन में कॉलेज के अमित कुमार पांडे एवं जैनुल का भी विशेष सहयोग रहा है इस दौरान जिले के तमाम बुद्धिजीवी एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहे हैं।



