वैभव त्रिपाठी
Balrampurnews:एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में गुरुवार को एकल अभिनय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हए छात्राओ ने बाजी मारी।
एकल अभिनय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों पर अपने अपने अभिनय का प्रदर्शन किया। विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना और उस चरित्र के साथ न्याय करना बड़ी बात है। संयोजक डॉ के के सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। अपने प्रदर्शन से शिखा पांडेय(MA 2nd) व BA 3rd की कीर्ति उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सिपाली जायसवाल बीए 3rd को द्वितीय तथा खुशी मिश्रा BA 3rd ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डॉ अनामिका सिंह,डॉ के पी मिश्र व डॉ एस के त्रिपाठी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर सह सांस्कृतिक निदेशक लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान व मांडवी तिवारी मौजूद रहे।
Posted by Sneha Kaushal



