वैभव त्रिपाठी

किसानों की निर्मम हत्या का जनता लेगी जवाब : डॉ एस पी यादव

सपा नेत्री शिल्पा राज के अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया बौद्ध परिपथ जाम

बलरामपुर :बीते दिन लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी ने जमकर हंगामा काटा है पूर्व मंत्री एस पी यादव एवं सपा महिला जिला उपाध्यक्ष शिल्पा राज की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में सपाइयों ने बलरामपुर बहराइच हाईवे पर धरना प्रदर्शन करते हुए किसानों की निर्मम हत्या करने वाले भाजपा नेताओं को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है सपाइयों ने मृतक किसानों के परिजनों को 5-5 करोड़ रुपए मुआवजा देने की भी मांग की है समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री डॉक्टर एस पी यादव ने बताया कि लखीमपुर खीरी किसान निर्मम हत्या कांड को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन करने जा रहे थे इसी बीचपुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया उन्होंने पुलिस को चकमा देते हुए सपा नेत्री शिल्पा राज के समर्थकों के साथ सपा नेता अमरीश बहादुर सिंह समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष राकेश यादव लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष अंकित सूर्यवंशी सपा नेता दुर्गेश दुबे मोहन दयाल यादव हरिशंकर यादव राम भवन दुष्यंत राघव राम दुबे धर्मराज हीरामणि यादव अशोक शिवानंद मिश्रा अमरीश बहादुर सिंह अखिलेश पांडे आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बलरामपुर बहराइच राजमार्ग पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया है पुलिस ने मामले को बढ़ता देखते हुए मौके पर ही सदर एसडीएम बलरामपुर उपस्थित होकर ज्ञापन दिया जिसमें राज्यपाल संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्यारे भाजपा नेताओं को तत्काल गिरफ्तार किया जाए गृह राज्य मंत्री तनी मिश्रा एवं योगी सरकार को बर्खास्त किया जाए मृतक किसानों के परिजनों को 55 करोड़ रुपए मुआवजा एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद संसदीय दल के नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव को तत्काल रिहा किया जाए आज मांग शामिल है धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉक्टर एस पी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से प्रदेश में जंगलराज कायम कर दिया है दिनदहाड़े व्यापारी की हत्या किसानों की निर्मम हत्या ने साबित कर दिया कि प्रदेश में कानून का राज नहीं है सपा नेत्री महिला उपाध्यक्ष शिल्पा राज ने कहा कि जनता इस सरकार से उड़ गई है अभी तक महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर था अब हत्याएं सरेआम करके भाजपा ने अपना जनमत खो दिया है प्रदेश में भय भूख भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है उन्होंने कहा कि किसानों की निर्मम हत्या में पीड़ितों को 5 करोड़ से कम दिया गया तो पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन करके सड़क से सदन तक विरोध करेगी उन्होंने कहा कि मामले में किसान पीड़ितों की हाल लेने जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं महासचिव संसदीय दल के नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव को तत्काल रिहा नहीं किया गया तो इसका अंजाम सरकार देख लेगी पहली बार सरकार ने हिटलर शाही दिखाते हुए सच बोलने वालों के मुंह पर ताला लगाने एवं गलत कार्यों को बढ़ावा देने का कार्य किया है जिसे समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी इस दौरान लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष अंकित सूर्यवंशी समाजवादी पार्टी नेता दुर्गेश दुबे किसान यादव धर्मराज हीरामणि यादव अशोक शिवानंद मिश्रा अमरेश बहादुर आदि शामिल रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *