गोण्डा। बैंक और तहसील प्रशासन बकायेदारों पर सख्त हो गया है। बैंक ने कई रास्तो से राहत देने के बाद एक मुश्त समाधान योजना भी दिलाई, ब्याज मे राहत देने वाली योजनाओं को देने बाद भी कर्ज चुकता करने वालों पर अब शिकंजा कसा जाने लगा है। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के बकायेदारों की लिस्ट अब संबंधित तहसीलों को दी जाने लगी है। तहसील ने जारी आरसी के आधार पर ऐसे कर्जदारों की धर पकड़ शुरू की है जिन्होंने बैंक कर्ज देने मे आनाकानी करनी जारी रखी हुई है। बैंक के बकायेदारों पर हुई कार्रवाई मे अब तक तरबगंज में एक लोग को तहसील प्रशासन ने पकड़कर जेल भेज दिया था। ऐसी ही एक कारवाई वजीरगंज मे भी हुई है। शनिवार को सदर तहसील के एक बकायेदार को पकड़कर पांच लाख रुपये तत्काल जमा कराए गए हैं।



