सैफमुख्तार
Barabankinews:माननीय सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी के द्वारा मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान के अंतर्गत ब्लाक मसौली के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बड़ागाँव की ए.एन.एम एवं अन्य स्वास्थ कर्मियों द्वारा नयागाँव में लोगों को घर -घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन का अवलोकन किया, तथा रोस्टर को चेक किया एवं अपने हाथो से स्वास्थ कर्मियों के साथ घर- घर जाकर लाभर्थियों को दवा खिलवाया । सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी ने सभी जनपद वासियों से फाइलेरिया की दवा खाने की अपील की । और कहा कि गाँव में मॉस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान के दौरान स्वास्थकर्मी घर -घर जाकर दवा का सेवन करवाएंगे । प्रत्येक व्यक्ति अपनी फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन स्वास्थ्यकर्मी के सामने अवश्य करें । यहाँ अभियान 29 फरवरी तक चलाया जायेगा ।
इस अवसर पर उमेश मिश्रा, प्रेम रावत,अन्तरिक्ष रावत, चन्द्रहास व दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव मा० सांसद बाराबंकी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे ।



