सैफ़ मुख्तार (बाराबंकी)
ब्रेकिंग बाराबंकी
रेप केस में फंसे बसपा सांसद अतुल राय मामले में निलंबित सीओ बघेल बाराबंकी से गिरफ्तार,
मामले में सुप्रीम कोर्ट के बाहर रेप पीड़िता ने साथी समेत किया था आत्मदाह का प्रयास, हुई थी मौत,
मामले में जांच अधिकारी थे अमरेश सिंह बघेल, वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार,
अमरेश सिंह बघेल ने बसपा सांसद अतुल राय को दी थी क्लीन चिट, जांच में भूमिका संदिग्ध होने पर किये गए थे निलंबित,
वाराणसी से लखनऊ जाते समय बाराबंकी में टोल प्लाजा से बघेल को किया गया गिरफ्तार,
डीएसपी बघेल से पूछताछ कर रही है वाराणसी पुलिस, हो सकती है बड़ी कार्रवाई,
बाराबंकी में लंबे समय तक तैनात रहे हैं बघेल, क्राइम ब्रांच और जैदपुर कोतवाली प्रभारी की संभाल चुके जिम्मेदारी,
बाराबंकी से ही प्रमोशन के बाद बघेल वाराणसी में सीओ के पद पर हई थी तैनाती।



