लखनऊ में हाई अलर्ट मचा हडकंप
Bollywoodnews:लंदन से लौटकर लखनऊ आई बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर लखनऊ की तीन बड़ी पार्टियों में शामिल हुई जहां 500 से 700 तक लोग होने की आशंका है, पार्टी में कई बड़े मंत्री व सांसद भी शामिल थे, लखनऊ महानगर में अपनी मां के यहां रह रही थीं, लंदन से लौटने के बाद कनिका कपूर लगातार बड़ी पार्टियों में शामिल होती रही व अन्य लोगों के संपर्क में आती रहीं, लखनऊ वासियों को विशेष सावधानी बरतने की नसीहत, कोरोना वायरस से ग्रसित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पिछले 10 दिनों से लगातार लोगों के संपर्क में आती रहीं हैं, कनिका कपूर की पार्टी में सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे जो कि पार्टी के बाद भारत की संसद व राष्ट्रपति भवन तक भी गए हैं, कनिका कपूर की लापरवाही से मचा हड़कंप लखनऊ से निकलकर संसद भवन व राष्ट्रपति भवन तक पहुंचा, लखनऊ में कुछ जरूरी संस्थान छोड़कर बाकी अन्य संस्थान बंद करने के आदेश जारी, लखनऊ वासियों को घर में रहने की नसीहत।



