पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स पर कार्यशाला, सीडीओ ने किया शुभारंभ
इंडेक्स के माध्यम से गाँव के विकास की गति का चलेगा पता : सीडीओ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोण्डा। जिला पंचायत सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 संस्करण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने किया।
सीडीओ ने कहा कि “पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स ग्रामीण शासन प्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके जरिए पंचायत स्तर पर योजनाओं का सही मूल्यांकन हो सकेगा और ग्राम विकास के कार्य गति पकड़ेंगे।”
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि “इंडेक्स के मानकों से पंचायतों के कार्यों की गुणवत्ता का आकलन आसान होगा, जिससे योजनाओं का लाभ समय पर और सही पात्रों तक पहुँच सकेगा।”
वहीं, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने कार्यशाला में बताया कि “ग्राम पंचायतों को इंडेक्स के आधार पर विकासात्मक प्रतिस्पर्धा से जोड़ा जाएगा। इससे हर पंचायत अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगी।”
एनआरएलएम के डीसी जेएन राव ने कहा कि “ग्राम पंचायतों की जवाबदेही बढ़ाने और जनभागीदारी को मजबूत करने के लिए यह पहल मील का पत्थर साबित होगी।”
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने इंडेक्स के विभिन्न आयामों, मूल्यांकन पद्धति और इसके लाभों पर विस्तार से जानकारी दी। सीडीओ ने सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से अपेक्षा जताई कि वे इंडेक्स के मानकों को व्यवहारिक रूप से लागू कर पंचायतों को आत्मनिर्भर और विकासोन्मुख बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।



