बाढ़ संभावित क्षेत्रों का सीडीओ ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश
खतरे के निशान के पार पहुंच गईं नदियाँ
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
तरबगंज (गोंडा)। नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ की आशंका को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने मंगलवार को तहसील तरबगंज के अंतर्गत बेलसर विकासखंड की ग्राम पंचायत ऐलीपरसौली का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
सीडीओ ने बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए वहां तैनात बाढ़ चौकियों के कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने और पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बाढ़ सुरक्षा के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया और संभावित आपात स्थिति से निपटने की रणनीति पर अधिकारियों से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि नेपाल से पानी छोड़े जाने की जानकारी के बाद जिले के संवेदनशील इलाकों में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे लगातार निगरानी रखें और किसी भी स्थिति में तत्काल रिपोर्ट करें।
सीडीओ ने तहसील प्रशासन को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित होने की संभावना वाले गांवों में पहले से ही आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। राहत और बचाव कार्यों के लिए संसाधनों की तैयारी पूरी रखने पर भी विशेष जोर दिया गया।
निरीक्षण के दौरान राजस्व, सिंचाई, आपदा प्रबंधन, ग्राम विकास समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



