Barabankinews :माननीय अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा covid-19 महामारी से निपटने के लिए 11 लाख रुपए की सहयोगार्थ धनराशि की चेक मुख्य विकास अधिकारी/मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मेधा रूपम की उपस्थिति में जिलाधिकारी को सौंपी गई तथा इस महामारी से निपटने हेतु जिलाधिकारी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना भी की गई।



