World Sparrow Day: विश्व गौरैया दिवस हर साल 20 मार्च को मनाया जाता है। गौरैया के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए साल 2010 में इस दिवस को मनाने की शुरुआत की गई थी।
गौरैया से जुड़ी जाने ये बातें
गौरैया का वैज्ञानिक नाम पासर डोमेस्टिकस और सामान्य नाम हाउस स्पैरो है।
गौरैया की ऊंचाई 16 सेंटीमीटर और विंगस्पैन 21 सेंटीमीटर होते हैं।
गौरैया का वजन 25 से 40 ग्राम होता है।
गौरैया जो अमूमन हर घर के आंगन में चहकती है, लेकिन बीते कुछ सालों में गौरैया की संख्या में तेजी से कमी आ रही है जो प्रकृति के लिए बहुत चिंताजनक है। इसी वजह से साल 2010 से गौरैया के संरक्षण के उद्देश्य को लेकर गौरैया दिवस मनाया जाने लगा।



