वैभव त्रिपाठी

बलरामपुर। जिले में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भुवन प्रताप सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया है, बसपा जॉइन करने के बाद पार्टी ने तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। 11 फरवरी को नामांकन के अंतिम दिन बसपा प्रत्याशी भुवन प्रताप सिंह तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है। जिले में छठवें चरण का चुनाव 3 मार्च को होना है ऐसे में तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र से घोषित बसपा प्रत्याशी भुवन प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। पुलिस ने प्रत्याशी और प्रस्तावक समेत दो अन्य को जांच पड़ताल व कोरोना नियमो का पालन कराते हुए अंदर जाने दिया गया।
नामांकन दखिल करने के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बसपा प्रत्याशी भुवन प्रताप सिंह
ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता है तराई क्षेत्र में सड़कों के हालात दयनीय है भ्रष्टाचार चरम पर है, महंगाई बेरोजगारी से नौजवान किसान आम जनता परेशान है, जनता की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है कई वर्षों से जनता का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भुवन सिंह ने कहा कि बसपा का काडर वोट कहीं जाने वाला नहीं है। हमारी लड़ाई किसी से नहीं है लेकिन हमने चौंकाने वाले नतीजे हमेशा दिए हैं। साल 2007 में भी बसपा को हल्के में लिया गया था लेकिन हमारी नेता मायावती ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी इस बार भी सबके सामने बसपा चौंकाने वाले नतीजे सामने लेकर आएगी। बताते चले कि भुवन प्रताप सिंह छात्र जीवन से ही राजनीति में हैं और उन्होंने कांग्रेस पार्टी से तीन बार विधानसभा का टिकट मांग रहे थे इस बार भी 2022 के चुनाव में भी भुवन प्रताप सिंह तुलसीपुर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे। लेकिन कांगेस के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी मांग को दरकिनार कर दिया। जिसके बाद अपनी अनदेखी होता देख उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया। जानकारी के अनुसार वर्ष भुवन सिंह के बाबा बाबू महेश्वर दत्त सिंह 1969 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। इसी घराने से पूर्व विधायक मंगल देव सिंह वर्ष 1977, 1980 व 1985 में लगातार तीन बार विधायक चुने गए। मंगल देव सिंह के बारे में कहा जाता है कि जब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी तब एक सीट मंगल देव सिंह ने जीतकर इंदिरा गांधी को तोहफे में दिया था। भुवन सिंह ने बताया कि बसपा सरकार में सबसे ज्यादा रोजगार मिले हैं सभी वर्ग समुदाय के लोगों का ध्यान रखा गया है, कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही है, आने वाले 10 मार्च को चौकानेवाले परिणाम देखने को मिलेंगे उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी और बहन मायावती उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालेगी। नामांकन दाखिल करने के बाद भुवन प्रताप सिंह मां पाटेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद किया, तथा उनके आवास पर समर्थकों का हुजूम उमड़ा रहा और कार्यकर्ता जिंदाबाद नारे लगाते हुए उत्साहित दिखे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *