वैभव त्रिपाठी

बलरामपुर ।शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी आयोजित किया गया।

गोष्ठी में जिले के बुद्धिजीवियों सहित शिक्षाविदों ने वक्ता के रूप में अपने विचार रखे हैं कासमारोह में जिले की बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने एवं विकास के क्षेत्र में जिले को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक राज्य मंत्री पलटू राम विशिष्ट अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी एसएससी ग्रुप आफ कंपनीज चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू रहे हैं।
अतिथियों ने समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बुनियादी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से अपील किया कि साक्षरता के क्षेत्र में प्रदेश में जिला नीचे से दूसरे स्थान पर है शिक्षक के बदौलत थी यह कलंक मिटाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है। आज शैक्षिक महासंघ में हजारों की संख्या में मौजूद शिक्षकों से अपील है कि जिले का विकास तभी संभव है ।जब शैक्षिक स्तर अच्छा होगा और यह तभी संभव है जब हमारे शिक्षक बंधु मन लगाकर शिक्षण कार्य करेंगे समारोह को एसएससी ग्रुप आफ कंपनी चेयरमैन धीरेंद्र सिंह एवं मुख्य वक्ता ओमपाल सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षक संघ तो तमाम है। लेकिन इनमें से बेहतर कार्य करने वाले संगठनों में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का अपना अलग योगदान है। समारोह को संबोधित करने वालों में पूर्व प्राचार्य ओपी मिश्रा शिक्षक नेता पंकज जयसवाल शिक्षक नेता अंकित कसौधन आदि ने जिले के शैक्षिक गतिविधियों से उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया है ।मुख्य वक्ता ओमपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अन्य संगठनों से अलग है। यह भारतीय संस्कृति जगतगुरु शंकराचार्य के सिद्धांतों पर चलने वाला संगठन है ।उन्होंने कहा कि शिक्षक का सम्मान समाज में इसलिए है कि वह समाज का मार्गदर्शक और पथ प्रदर्शक होता है ।कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि राज्यमंत्री पलटू राम ने राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला इकाई पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। शपथ लेने वालों में जिला अध्यक्ष विकास कांत पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधा मोहन पांडे ,उपाध्यक्ष पियूष चंद्र मिश्रा, रवि ज्योति मिश्रा ,ममता शुक्ला ,देवेंद्र तिवारी, जिला संयुक्त मंत्री डॉ श्वेता सिंह, जिला मंत्री विनोद तिवारी, आदर्श कुमार विजय पाल मौर्या, विवेक कुमार सिंह, कोषा अध्यक्ष मनमोहन सिंह शामिल है। वहीं मंडल उपाध्यक्ष पद पर शिवेंद्र प्रताप सिंह के साथ ब्लॉक संयोजक रहरा पीयूष कुमार दुबे एवं अतुल श्रीवास्तव पचपेड़वा शामिल है। इस सभी को मुख्य अतिथि ने शपथ दिलाते हुए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उद्देश्यों पर चलने की नसीहत दी है। अतिथियों को स्मृति चिन्ह साल भेंट कर महा संघ पदाधिकारियों ने सम्मानित किया है। इस अवसर पर बहराइच जिला अध्यक्ष आनंद मोहन श्रावस्ती जिला अध्यक्ष नीलमणि शुक्ला गोंडा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा मंडल अध्यक्ष रामानंद तिवारी मंडल मंत्री गजाधर सिंह भाजपा नेता डीपी सिंह शिव कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे हैं ।

समारोह के अंत में नवनीत के जिला अध्यक्ष विकास कांत पांडे ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की बात कही है। साथ ही साथ उन्होंने कहा है ,कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जो जिम्मेदारी दी है उसे वा भली-भांति निर्वहन करने का हर संभव प्रयास करेंगे। जिला पंचायत सभागार में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी में सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *