प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता

*पूरे मंडल में चल रहे विकास कार्यों की हुई समीक्षा*

Gonda News ::-

मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने जिलाधिकारी गोण्डा को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करके किया जा रहे हैं भ्रष्टाचार और मनमानी कार्यों के आरोपों के संबंध में जांच कर एक सप्ताह में तथ्यात्मक आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को वर्तमान में नगर पालिका परिषद के क्रिया-कलापों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए हैं ताकि मनमानी तौर पर अनियमित रूप से किसी प्रकार का वित्तीय एवं प्रशासनिक आदेश निर्गत ना हो। मण्डलायुक्त ने यह जांच के निर्देश सभासद नगर पालिका परिषद गोण्डा अनूप कुमार श्रीवास्तव व अन्य सभासदों द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष द्वारा के विरूद्ध की गयी शिकायत के क्रम में दिये गये है। शिकायती पत्र में बताया गया है कि नगर पालिका परिषद गोण्डा की अध्यक्ष द्वारा 20 नवम्बर को अधिशाषी अधिकारी के इग्नोर करते हुए 12 वार्डों के सफाई नायकों का स्थानान्तरण कर दिया गया, जिससे सफाई व्यवस्था चौपट है। इसी कम में शासकीय अधिवक्ता को बदलने, पी०एफ० घोटाले में संलिप्तता, बढ़ी दर पर सामानों की अनियमित खरीदारी आदि की शिकायतें की गयी हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *