सुनीं गई ज़न शिकायतें, डीएम ने कराया मौके पर ही निस्तारण
शिकायतों को सुनवाई के लिए लगाए गए सभी विभागों के शिविर
लोगों ने डीएम को दी शिकायतें तो मिला फौरन निस्तारण
सिविल लाइन चेतना पार्क में आयोजित “नागरिक संगम” कार्यक्रम: जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने किया नागरिकों से संवाद, मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण
लोगों को स्वच्छता और राष्ट्र प्रेम उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

सिविल लाइन स्थित चेतना पार्क में शुक्रवार को “नागरिक संगम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नागरिकों से सीधा संवाद किया। इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष उजमा राशिद सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका त्वरित निस्तारण करना था।
कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों ने अपने-अपने शिविर लगाए, जहां लोगों ने अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया। इसमें नगर पालिका, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, समाज कल्याण, और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। लोगों ने बड़ी संख्या में अपनी शिकायतें जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शिकायतों को गहराई से सुना और अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही करवा दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी समस्या का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
 डीएम नेहा शर्मा ने कांशीराम कॉलोनी की समस्याओं का किया मौके पर समाधान
कांशीराम कॉलोनी की समस्याओं पर तुरंत एक्शन
सिविल लाइन चेतना पार्क में आयोजित “नागरिक संगम” कार्यक्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने नागरिकों से सीधा संवाद किया। इस दौरान कांशीराम कॉलोनी की समस्याओं को लेकर आई शिकायतों पर डीएम ने तुरंत संज्ञान लिया और मौके पर ही समाधान के लिए स्वयं कॉलोनी पहुंच गईं।कार्यक्रम के दौरान कांशीराम कॉलोनी के निवासियों ने अपनी परेशानियां सामने रखीं। समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर अवनीश तिवारी, अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, प्रभारी अधीक्षण अभियंता मध्यांचल विद्युत राधेश्याम भास्कर, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ राशिद इकबाल, सीओ सिटी, राजेश सिंह जैसे अधिकारी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जिलाधिकारी की इस पहल की सराहना की। नागरिकों का कहना था कि “नागरिक संगम” जैसे कार्यक्रम प्रशासन और जनता के बीच संवाद बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी हैं।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा, “नागरिकों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी विभागों को एक मंच पर लाकर जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहे हैं। ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि जनता को अपनी समस्याओं को उठाने और समाधान पाने के लिए किसी भी तरह की परेशानी न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *