*गोंडा की प्रगति को कैमरे में कैद करने का सुनहरा मौका!*
*जनपद में हुए बदलाव को दिखाएं, पुरस्कार पाएं*
*गोंडा प्रशासन की डिजिटल पहल: युवाओं और क्रिएटर्स के लिए खास प्रतियोगिता*
*#TransformingGonda: जिले के विकास को रील के जरिए दुनिया तक पहुंचाएं*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा: जनपद के विकास को डिजिटल माध्यम से प्रदर्शित करने और युवाओं को इससे जोड़ने के उद्देश्य से गोंडा जिला प्रशासन ने “ट्रांसफॉर्मिंग गोंडा” नामक सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता शुरू की है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की इस पहल का मकसद छात्रों, कंटेंट क्रिएटर्स, मीडिया संस्थानों और आम नागरिकों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे गोंडा में हो रहे बदलावों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत कर सकें।
*प्रतियोगिता का ये रखा गया है प्रारूप*
प्रतिभागियों को 30 से 90 सेकंड की रील तैयार करनी होगी, जिसे फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर पर पोस्ट कर #TransformingGonda और @DMGonda को टैग करना होगा।
31 मार्च को प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जाएगा, और विजेता रील्स को गोंडा प्रशासन के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट किया जाएगा।
प्रतिभागी निम्नलिखित विषयों में से किसी पर रील बना सकते हैं:
“नया गोंडा, नई पहचान” – जिले के समग्र विकास एवं आधुनिक बदलावों पर केंद्रित।
“गोंडा की हरियाली, हमारी जिम्मेदारी” – पर्यावरण संरक्षण एवं हरित अभियानों पर आधारित।
“शिक्षा की किरण, गोंडा में परिवर्तन” – शिक्षा, डिजिटल लर्निंग एवं नवाचार से संबंधित।
“स्वच्छ गोंडा, सुंदर गोंडा” – स्वच्छता एवं जागरूकता अभियानों पर आधारित।
“महिला शक्ति, गोंडा की प्रगति” – महिला सशक्तिकरण एवं उनके योगदान को उजागर करने हेतु।
“कृषि नवाचार: गोंडा के किसानों की नई राह” – जैविक खेती, आधुनिक कृषि तकनीकों एवं किसानों की प्रगति पर केंद्रित।
“युवाओं की उड़ान: गोंडा का उज्ज्वल भविष्य” – युवा उद्यमियों, स्टार्टअप्स एवं रोजगार के अवसरों से संबंधित।
“पर्यटन एवं संस्कृति: गोंडा की धरोहर व स्वतंत्रता संग्राम में जनपद की भूमिका” – जिले की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों पर आधारित, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम में जनपद की भूमिका को विशेष रूप से शामिल किया जाएगा।
“आकांक्षी ब्लॉक: विकास की नई दिशा” – गोंडा के आकांक्षी ब्लॉकों में हो रहे सामाजिक एवं आर्थिक विकास पर केंद्रित।
*पुरस्कार और पंजीकरण की रखी गई है प्रक्रिया*
प्रतियोगिता में ₹90,000 से ज्यादा के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें ग्रैंड प्राइज़ ₹21,000, पब्लिक चॉइस अवॉर्ड ₹11,000, निर्णायक मंडल चयन ₹11,000, सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग ₹5,000, और थीम-आधारित पुरस्कार ₹5,000 प्रति श्रेणी शामिल हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मिलेगा, और विजेता रील्स को गोंडा प्रशासन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रमोट किया जाएगा।
भाग लेने के लिए 30-90 सेकंड की रील Facebook, Instagram और Twitter पर पोस्ट करें, @DMGonda को टैग करें और #TransformingGonda हैशटैग का उपयोग करें। फिर रील का लिंक ऑनलाइन फॉर्म में सबमिट करें। अंतिम तिथि 31 मार्च है। अधिक जानकारी के लिए 7309519520 पर संपर्क करें या dmgonda01@gmail.com पर ई-मेल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *