*डीएम ने किया जिला पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) की बैठक सभी संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
*सभी संबंधित अधिकारी समय से बैठक कर तैयार करें कार्य योजना-जिलाधिकारी*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में गठित जिला कियान्वयन एवं समन्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कियान्वयन एवं समन्वयन समिति की बैठक करते हुए 09 थीम / विषय से सम्बन्धित उत्तरदायी विभागों के दायित्वों का निर्धारण किया गया।, तथा महत्वपूर्ण फ्लैगशिप (राज्य / केन्द्र) योजनाओं से प्राप्त होने वाली धनराशि का विवरण एवं उनसे सम्बन्धित गतिविधियों को पंचायतों की कार्ययोजना में सम्मिलित कराने हेतु ग्राम / ब्लाक / तहसील / जनपद स्तरीय कर्मचारियों / अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। बैठक में वार्षिक कार्ययोजना तैयार किए जाने हेतु नियोजन की प्रकिया का ग्राम/क्षेत्र/जिला पंचायत स्तर पर निम्नानुसार पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिये।
ग्राम सभा के आयोजन से पूर्व समुदाय को योजना तैयार किए जाने हेतु जागरूक करें, तथा ग्राम पंचायत में समुदाय की आश्यकताओं के आंकलन एवं समस्याओं की पहचान हेतु विभिन्न विभागों के कर्मियों के साथ भ्रमण किया जाय। इसके पश्चात् ग्राम पंचायत में उपलब्ध भौतिक एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के अनुसार समुदाय की समस्याओं / आवश्यकताओं पर ग्राम सभा में विचार किया जाए। समस्त विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी की उपस्थिति में ग्राम सभा की बैठक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। इस सम्बंध में ‘मिशन अंत्योदय’ एवं पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स के अन्तर्गत पाये गये क्रिटिकल गैप पर भी चर्चा कर गतिविधियों को वार्षिक कार्ययोजना में सम्मिलित किया जाय।
बैठक उन्होंने कहा है कि वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना (जी.पी.डी.पी./बी.पी.डी.पी./ डी.पी.डी.पी.) तैयार करने हेतु निम्न समय सारिणी के अनुसार गतिविधियों का कार्यान्वयन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाय।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, जिला उद्योग विभाग, डीपीएम पंचायती राज विभाग अरुण कुमार सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *